शादी मे जा रहे थे BIKE से मां-बेटे और बहू, वाहन ने बउडा दिया:मां-बेटे की मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ईश्वरी गांव में पुल के पास रविवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी वृद्ध मां ने इलाज के दौरान बदरवास अस्पताल में दम तोड़ दिया है। दुर्घटना में बहू घायल हो गई है।

फरियादी फूलबाई (40) पत्नी धांधू आदिवासी निवासी श्यामपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पति धांधू आदिवासी और सास झुनिया बाई के साथ वह बाइक से शादी में शामिल होने लहरघाट (सगोरिया) जा रहे थे। ईश्वरी पुल व पेट्रोल पंप के पास फोर लाइन हाईवे पर 12.30 बजे अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में धांधू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।