16500 छात्रो की परिक्षा करवाना शिक्षा विभाग की भी अग्निपरिक्षा / Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कोरोना काल में सिस्टम बदल गए हैं। कोरोना के संक्रमण के कारण ममाध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी (12 वीं) की स्थगित हो गई थी। अब यह परिक्षा 9 जून से शुरू होंगी। इस परिक्षा के लिए जिले में 65 परिक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और टोटल 16500 छात्र कोविड 19 के सुरक्षा मानको का पालन करते हुए परिक्षा देंगें।

बताया जा रहा हैं कि  शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों पर स्क्रीनिंग के साथ ही आइसोलेशन रूम की व्यवस्था कराई है। मंडल द्वारा कोरोना संक्रमण काल में दी गई सुविधा के तहत जिले के 35 छात्र प्रदेश के अन्य जिलों में परीक्षा देंगे, जबकि अन्य जिलों के 74 छात्र शिवपुरी जिले में परीक्षा में शामिल होंगे।

  परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले शिक्षक और परीक्षार्थी को होगा स्वास्थय परिक्षण
परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले शिक्षक हों या परीक्षार्थी सभी की स्क्रीनिंग होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों से संपर्क कर टीम तैनात कराई जा रही है। इसी प्रकार जिले के 65 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कराया जा रहा है।

डेढ घंटे पहले पहुंचना होगा परिक्षा केन्द्र पर
शिक्षक और परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने से इन्हें केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। एक ओर छात्रों के थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया चलेगी वहीं दूसरी ओर सर्च टीम द्वारा कोई नकल सामग्री तो नहीं ले जा रहा है इसके लिए सर्चिंग की जाएगी।

छात्र के संक्रमित होने पर केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश
कोरोना संक्रमित के परिवार के सदस्यों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चाहे वह शिक्षक हो या छात्र। अगर कोई छात्र संक्रमित परिवार से संबंध रखता है तो ऐसे छात्रों की परीक्षा सप्लीमेंट्री के साथ कराई जाएगी। जबकि संक्रमित परिवार से संबंध रखने वाले शिक्षक को परीक्षा कार्य से अलग रखा जाएगा।

कंटेनमेंट एरिया से आने वाले परीक्षार्थियों और कर्मचारियों को रोका नहीं जाएगा। छात्रों का प्रवेश पत्र और कर्मचारियों का ड्यूटी कार्ड ही ई- पास माना जाएगा। इसके लिए तैनात पुलिस को बल निर्देशित कर दिया गया है। इनको घोषणा पत्र भरने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

हर परीक्षा केंद्र पर बनाया जाएगा एक आसोलेशन रूम
परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी छात्र काे बुखार, खांसी, जुकाम जैसी कोई शिकायत पाई जाती है तो उसकी परीक्षा अलग कक्ष में कराई जाएगी। इसे आइसोलशन रूम का दिया गया है।

आज और कल परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज कराने के साथ ही आइसोलेशन रूम बनाए जाने की प्रक्रिया चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर और मास्क रखने के लिए भी केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। जिससे परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी को सेनेटाइज कराया जा सके तथा अगर किसी पर मास्क नहीं है तो वह आवश्यक रूप से उपलब्ध करा दिया जाए।

केंद्राध्यक्षों को वीसी में दिए गए निर्देश
परीक्षा केंद्रों पर शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत व्यवस्थाएं कराने के लिए केंद्राध्यक्षों को वीसी के जरिए निर्देशित किया गया है। परीक्षा के दौरान संक्रमण रोकना पहली प्राथमिकता रहेगी। नकल पर अंकुश रखने के लिए स्थाई पैनल सहित पर्याप्त संख्या में पर्यवेक्षकों की तैनाती की जा रही है। केंद्राध्यक्षों के साथ ही बीईओ और बीआरसी को व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है।
अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी