पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकलां थाने से आ रही हैं जहां पुलिस ने चैंकिंग के दौरान एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो एक शहर से बाईक चुराते थे और दूसरे शहर में बेच देते थे। इस गिरोह में एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
बामौरकलां थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान पिछोर-चंदेरी रोड पर मंगलवार की रात चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर की पल्सर बाइक रोकी और पूछताछ की। युवकों ने अपने नाम सुरेश कुशवाह (29) पुत्र रामदीन कुशवाह निवासी रुंद का पूरा थाना रिठौरकलां जिला मुरैना हाल आरक्षक क्रमांक 323 पुलिस लाइन होशंगाबाद और कल्याण कुशवाह (24) पुत्र रामजीलाल कुशवाह निवासी रामसिंह का पूरा गांव कलुआ थाना नूराबाद जिला मुरैना व दीपक अहिरवार (21) पुत्र विष्णु प्रसाद अहिरवार निवासी गाँव बुधवारा थाना बाबई जिला होशंगाबाद बताया।
जब चेसिस व इंजन नंबर के आधार पर खोजबीन की तो गाड़ी का नंबर एमपी47एमके9342 सामने आया और यह गाड़ी हरदा जिले के हर्षद पाटिल के नाम से दर्ज पाई। होशंगाबाद फोन लगाकर पूछताछ की तो उक्त बाइक चोरी जाने का पता चला। तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इनके पास से एक एलसीडी, बूस्टर भी बरामद हुआ।