चाची 420 पुलिस के 2 दिन के रिमांड पर, केवल 220 बोरी ही उगलवा पाई पुलिस

Bhopal Samachar
कोलारस। खरई कस्बे की ठग चाची 420 नीलम जैन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस से उससे पूछताछ की और न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने पुलिस को 2 दिन के रिमांड का समय दिया हैं। चाची की गिरफ्तारी के बाद तेंदुआ थाने के एक सिपाही के तार चाची से जुडे निकले। पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को सस्पैंड कर दिया हैं।

चाची 420 की गिरफ्तारी के बाद लगातार किसान तेदुंआ थाने पहुंचने लगे इस कारण चाची को कोलारस थाने शिफ्ट कर दिया हैंं अब चाची से कोलारस थाने में ही पूछताछ होगी। वही बताया जा रहा हैं कि पुलिसिया पुछताछ में चाची नीलम जैन ने बुधवार को सोयाबीन की 220 बोरियां बताई जिनमें 110 क्विंटल माल है, उसे बरामद कर लिया है।

पुलिस को चाची गुमराह कर रही, आरोपी बेटा रिपुल जैन फरार
पुलिस पूछताछ में आरोपी चाची नीलम जैन ने किसानों से लेकर जो माल व्यापारियों को बेचा है और उस माल के एवज में प्राप्त रकम कहां और किसको दी है। इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। ताकि किसानों को उनके माल के दाम दिलवाए जा सकें।

लेकिन आरोपी चाची पुलिस को गुमराह कर रही है। आरोपी का कहना है कि उसने सारे पैसे पुराने कर्ज के चुका दिए हैं। वहीं आरोपी बेटा रिपुल जैन उर्फ रिंकू अभी फरार चल रहा है। आरोपी के पति का भी कोई पता नहीं है।