खबर का असर: RTO ने जारी किया पत्र बताया आफिस में होगा यह काम / Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कोरोना काल में कोरोना का सक्रंमण न फैले इस कारण लॉकडाउन 1 में सरकार ने सभी सरकारी आफिस पब्लिक के लिए बंद करने के आदेश दिए। जैसे—जेसे देश में लॉकडाउन के नंबर बढते गए वैसे वैसे पब्लिक के लिए राहते बडती गई। सरकारी कार्यालय भी खुलने लगें। लेकिन आरटीओ आफिस नही खुल रहा था।

इसी मामले को लेकर आरटीओ शिवपुरी:पब्लिक के लिए लॉकडाउन,दलालो के लिए वर्क एट होम शीर्षक से खबर प्रकाशन की थी। इस खबर का आशय यह था कि अभी तक यह आफिस पब्लिक के लिए नही खुला था। आरटीओ दलालो के काम घर पर बैठकर कर रही थी।

इस खबर के प्रकाशन के बाद आरटीओ शिवपुरी मधुसिंह ने एक पत्र जारी किया हैै यह पत्र जिला परिवहन कार्यालय शिवपुरी में कार्य प्रारंभ किए जाने के संबंध म़़ें लिखा र्हैं।

वाहन का पंजीयन,लर्निग लायसेंस,डुप्लीकेट,ड्रायविंग लाईसेस से संबधित सभी कार्य,परमिट संबंधी सभी कार्य किए जाऐंगें। कुल मिलाकर आरटीओ आफिस पब्लिक के लिए खोल दिया गया हैं। 
G-W2F7VGPV5M