शिवपुरी। नगर पालिका में पदस्थ एई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनकी जांच उनके गृह नगर मेरठ में हुई। जहां वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसकी जानकारी जब शिवपुरी नगर पालिका के अधिकारियों को लगी तो पूरे कार्यालय में हड़कम्प मच गया और सीएमओ केके पटेरिया, एचओ गोविंद भार्गव, एई मेंदा वाला, सब इंजीनियर रामवीर सिंह सहित निर्माण शाखा के बाबू और कर्मचारियों ने अपने-अपने सैम्पल जांच के लिए दिए हैं।
जिनमें से कई कर्मचारी व अधिकारी होम क्वारंटीन हो गए हैं। कोरोना संक्रमित एई एक हफ्ता पहले ही अवकाश लेकर मेरठ गए थे। जहां उन्हें सर्दी, खांसी, जुखाम की शिकायत थी। जिस पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।