जिले का ब्रांड बन गया है नवजीवन हॉस्पिटल,24 घंटे स्वास्थय सेवाए उपलब्ध / SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले की 17 लाख से अधिक आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया शहर का नवजीवन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लगातार कार्य कर रहा है। आधुनिक मशीनों और सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल की खासियत यह है कि यहां सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

पोहरी रोड पर घोड़ा चौराहा स्थित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जिले का दूसरा ऐसा मात्र हॉस्पिटल है जहां अत्याधुनिक वातानुकूलित ऑपरेशन थियेटर के साथ 24 घंटे ट्रोमा केयर यूनिट व क्रिटिकली यूनिट की सुविधा मौजूद है।

स्पताल में ही कम्प्यूटरराइज्ड पैथोलॉजी की सुविधा, सेंट्रल कार्डिएक्ट मॉनीटरिंग व वेंटीलेटर सहित आधुनिक आईसीयू की व्यवस्था है। अस्पताल की मेडिकल विंग का संचालन करने वाले महेंद्रसिंह धाकड़, मार्केटिंग हेड संदीपसिंह तोमर व मैनेजर प्रदीप तोमर इस 30 बिस्तरीय जिले के एक मात्र वातानुकूलित हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संकल्पित हैं।
G-W2F7VGPV5M