2 माह से जारी है अखिल भारतीय ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन : विकास शुक्ल 'प्रचण्ड' / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना काल के बाद से ही लोकडाउन के चलते शिवपुरी जिले में अखिल भारतीय ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन आयुजन किया जा रहा है। लोकडाउन में कवि सम्मेलन हर रोज समय बदल-बदल कर आयोजित किया जा था। लेकिन लोकडाउन के खुलने के बाद अब समय-समय पर इसका ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन आयोजन किया जाता है।

इसके चलते बीते रविवार को अखिल भारतीय ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन का अयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय संस्था, राष्ट्रीय कविसंगम के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक व रा.क.संगम इकाई शिवपुरी के जिलाअध्यक्ष विकास शुक्ल 'प्रचण्ड' ने बताया कि ऑनलाइन कविगोष्ठी का आयोजन विगत 2 माह से किया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार 28 जून को अखिलभारतीय काव्य संध्या ऑनलाइन आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मीना भट्ट पूर्व न्यायाधीश जबलपुर ने की, माँ शारदे वंदना बबिता गर्ग ने की, कव्यपाठ करने वाले काव्यवृन्द भारत के विभिन्न राज्यों से उपस्थित थे।

रामपण्डित शिवपुरी ने हास्य, प्रदीप अवस्थी ने गजल, निर्मला शर्मा फरीदाबाद ने गीत, सतीश दीक्षित बैराड़ ने मुक्तक व गीत, उर्वर्शी शर्मा ने दोहे, भूमिका जैन आगरा, आरती गोस्वामी देवास ने ओज कविता वमनु वैशाली ने कव्यपाठ किया।

कार्यक्रम संयोजक विकास शुक्ल प्रचण्ड ने बताया कि, इसी क्रम में राम पंडित, दिनेश वशिष्ठ, प्रदीप अवस्थी, अवधेश सक्सेना, सतीश दीक्षित, यतीश अकिंचन, रमन शर्मा, भगत सहिष्णु  एवं कार्यक्रम सह संयोजक राकेश मिश्रा का विशेष सहयोग मिल रहा है, कार्यक्रम का संचालन बसंत श्रीवास्तव द्वारा तथा आभार प्रदर्शन सतीश दीक्षित द्वारा किया गया।
G-W2F7VGPV5M