SUNDAY की शाम बिगडा मौसम का मिजाज, पिछोर में ओले, इस जगह बरसे बदरा

Bhopal Samachar

शिवपुरी।शहर सहित पूरे जिले में तेज आंधी के साथ बेमौसम बारिश का सिलसिला रविवार के बाद सोमवार को भी जारी रहा। दिन भर तेज धूप रहने के बाद शाम 7 बजे से फिर बादल छा गए और आंधी के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जिले के खोड़ कस्बे और पिछोर नगर में ओलावृष्टि हो गई है। शिवपुरी शहर और नरवर नगर में एक-एक घंटे बारिश हुई है। पोहरी में भी तीस मिनिट तक पानी बरस है।

जानकारी के अनुसार रविवार की तरह ही सोमवार को भी ठीक 7 बजे से बादल छाने के साथ तेज आंधी चलने लगी। बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश होने लगी। खोड़ कस्बे में आंधी के बाद 8 मिनिट तक ओले गिरते रहे। पिछोर में भी पांच मिनिट तक ओलावृष्टि की सूचना है। इसके बाद दोनों जगह पानी बरसने लगा। शिवपुरी शहर में एक घंटे बारिश हुई। यहां आंधी के साथ ही शहर की बिजली गुल हो गई। करीब दो घंटे बाद बिजली आ सकी।

इसी तरह नरवर में भी एक घंटे बारिश की सूचना है। पोहरी 30 मिनिट तेज बारिश हुई। बैराड़ में भी बारिश की सूचना है। वहीं पिछोर क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर, मसूदा, बदरखा, गौचोनी सहित अन्य गांवों में तेज आंधी के कारण आम के पेड़ टूटकर गिर गए। आम की कच्ची कैरी व बौर भी झड़ गया है। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।


यह हादसे हुए बारिश के कारण
टीनशेड उड़कर गिरने से महिला घायल, दूसरे व्यक्ति के घर की छत व दीवार ढही
पुराने दिनारा में रविवार रात 8.30 बजे मकान की छत पर बिछी टीनशेड उड़ कर गिर गई। जिससे मीरा केवट (55) पत्नी नत्थू केवट के हाथ में चोट आई है। दिनारा तालाब के पास जामुन का पेड़ टूटकर गिर गया। मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा बिजली के दो खंभे टूटकर गिरने से पुराने दिनारा क्षेत्र में रात भर अंधेरा रहाह।

पुराने दिनारा में रविवार की रात तेज आंधी में शिवसिंह यादव के घर की सीमेंटेड शेड टूटकर गिर गई। घर की एक तरफ की दीवार भी ढह गई है। घर के सदस्य को किसी तरह बच गए। लेकिन अब सिर पर छत नहीं बची है। सामान खुले में पड़ा है।