नाबालिक किशोरी का विवाह, प्रशासन ने रूकवाया / Shivpuri news

Bhopal Samachar


शिवपुरी।शादियों के सीजन में विवाह के साथ—साथ बाल विवाह करने की तैयारी कई परिवारो ने कर ली हैं,जिन पर महिला बाल विकास विभाग व चाईल्ड लाईन की टीम नजर बनाए हुए हैं। सोमवार को पिछोर के सुजावनी गांव में 17 वर्षीय किशोरी के हो रहे विवाह को रूकवाया गया। चाईल्ड लाईन नंबर 1098 पर हिम्मतपुर सुजावनी गांव में कंवारिया समाज में बाल विवाह की सूचना पर सोमवार को पहुंची।

टीम में पिछोर परियोजना अधिकारी अरविंद तिवारी,पर्यवेक्षक वर्षा जैन मौके पर पहुंची। उन्होने सरपंच उषा यादव,पंचायत सचिव एंव आंगनवाडी कार्यकर्ता रामदेवी जाटव को भी मौके पर बुलाया। सरपंच एंव पंचायत सचिव ने भी भरोसा दिलाया कि वह बाल विवाह नही होने देंगें।

इसी पर्यवेक्षक अरविंद तिवारी ने परिजनो को समझाया कि बाल विवाह बच्चो के साथ माता पिता के द्धारा की गई क्रुरता हैं। इस पर परिजनो ने बाल विवाह न करने का संकल्प पत्र लिखकर दिया तथा टीम को भरोसा दिलाया कि अब उम्र पूरी होने के बाद ही विवाह करेंगें।