शिवुपरी। किरार छात्रावास के पास फायर ब्रिगेड स्टेशन की आढ़ में चल रहे जुए के फड़ पर सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर शाम छापामार कार्रवाई की। छापा पड़ते ही पुलिस को ललचाने के लिए जुआरी नोट उड़ाकर भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने सभी छह जुआरियों को घेरकर दबोच लिया। इनमें एक जुआरी ग्वालियर में पदस्थ पुलिस का सिपाही भी है। पुलिस ने फड़ से 59 हजार रु. नगद जब्त किए हैं। सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि फायर ब्रिगेड स्टेशन के पीछे जुए का फड़ चल रहा है। पुलिस टीम शाम करीब 6 बजे मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे और ललचाने के लिए नोट उड़ा दिए लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को घेरकर धर दबोचा।
पुलिस ने जुआ खेल रहे सिपाही पवन जैन (38) पुत्र भगवतशरण जैन निवासी फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास शिवपुरी और आकाश उर्फ जसवंत (34) पुत्र महावीर नगेले निवासी महावीर नगर, कप्तान धाकड़ (29) पुत्र बचनलाल धाकड़ निवासी लुधावली, अवधेश (30) पुत्र नारायणदत्त वाजपेयी निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी, दामोदर (38) पुत्र उत्तम जैन निवासी हाथीखाना और माधो परिहार (49) पुत्र भागीरथ परिहार निवासी जवाहर काॅलोनी शिवपुरी को गिरफ्तार कर करीब 59 हजार रुपए जब्त किए।
पैर का ऑपरेशन हुआ है, इसलिए छुट्टी लेकर घर आया था सिपाही
सिपाही पवन जैन ग्वालियर जिले के तिघरा थाने में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि पैर में फ्रेक्चर की चलते उसका ऑपरेशन हुआ है। इसलिए वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ है। वह भी जुआ खेलता हुआ पकड़ा गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को सिपाही की करतूत के बारे में सूचना भिजवा दी है।