बंदूक के बल पर काम कराया गया, खाने में काट ली मजदूरी: अंडर ग्राउंड नहर पर काम कर रहे थे

Bhopal Samachar

पिछोर। लोअर उर बांध परियोजना के तहत बन रही अंडर ग्राउंड नहर का काम लॉक डाउन में बंद हो गया। बाहरी राज्यों के मजदूर लॉक डाउन में पिछोर क्षेत्र में फंसकर रह गए। किसी तरह मजदूर निकलकर सोमवार को बाहर आए। मजदूरों ने पंचनामे के माध्यम से ठेकेदार पर बंधक बनाकर रखने के आरोप लगाए हैं।

मजदूर विनोद राजावर, कृष्णा राजावर, नमिंदर, प्रदीप कुशवाहा आदि का कहना है कि ठेकेदार ने हमें बंदूक की दम पर बंधक बनाकर रखा। हमें घर जाने दे रहे थे। 150 में से हम 45 लोग ही किसी तरह बाहर निकलकर आए। पता चलने पर रेस्ट हाउस पिछोर स्थित कंट्रोल रूम पर पहुंचे।

मजदूरों ने प्रशासन को अपनी समस्या बताई और घर पहुंचाने की गुहार लगाई। मजदूरों को एक समय का भोजन तो मिल गया। लेकिन घर जाने के लिए किसी तरह का प्रयास पिछोर प्रशासन ने नहीं किया। इसलिए मजदूर पैदल ही अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए। मजदूरों का कहना है कि हम मंटैना कंपनी में काम करते हैं। कॉन्ट्रेक्ट आधार पर हमें ठेकेदार शेर बहादुर राजावर लाया था।

कैंप में ठेकेदार के प्राइवेट लोग बंदूक की दम पर बंधक बनाकर रखे हुए थे। तीन दिन से खाना तक नहीं दिया, जो मेहनत की थी उसे खाने में काट लिया। इसके बाद हमें खाना देना बंद कर दिया था। किसी तरह छुपकर पिछोर तक आए हैं। जल संसाधन विभाग की तरफ से किसी भी अधिकारी ने इन मजदूरों की सुध नहीं ली। कंपनी के सुपरवाइजर का कहना है कि उक्त लोग फिटर और बेल्डिंग का काम करते थे। पीएफ कटने तक की जानकारी सुपरवाइजर को नहीं थी।