कोरोना: जेल के दरवाजे पर पहुंचते ही खांसने लगा चोर, स्वास्थय परिक्षण के नाम पर अस्पताल से फरार / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना संकम्रण को कोई भी अपने पास नही बुलाना चाहता,अपने पास क्या शहर और देश में भी नही चाहता,लेकिन एक चोर ने कोरोना काल का फायदा उठाते हुए कोरोना के झूठे लक्ष्ण दिखाकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। बताया जा रहा हैं एक चोर को पुलिस कोरोना सैंपल कराने के लिए जिला अस्पताल लाई वह मौके का फायदा उठाकर हथकडी खोलकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले मायापुर थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी इंद्रभान (21) पुत्र स्वर्गीय तोरन आदिवासी धपौरा को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। जेल पहुंचते ही इंद्रभान आदिवासी जोर-जोर से खांसने लगा। खांसते हुए देख लेने पर जेलर ने बाइक चोर को रखने से मना कर दिया। पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराने की बात कही।

पुलिस युवक को पिछोर अस्पताल ले गई। यहां स्क्रीनिंग में कुछ भी समस्या नहीं निकली। लेकिन युवक कहने लगा कि वह बाहर से लौटा है। इसलिए युवक की सैंपलिंग कराने के लिए पुलिस रात 11.30 बजे जिला अस्पताल लेकर आई। डॉक्टर ने रविवार की सुबह 9 बजे सैंपल लेने के लिए बुलाया। रविवार की सुबह 5.30 बजे मौका मिलते ही इंद्रभान आदिवासी हथकड़ी खोलकर भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यात्री प्रतीक्षालय में चोरी की बाईक का कर रहा था सौदा  

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक यात्री प्रतीक्षालय बघारी पर सस्ते दाम में बाइक बेचने की बात कर रहा है। एसआई अंशुल गुप्ता एएसआई व आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। गवाह के तौर पर बलवीर सिंह यादव निवासी बूढाखेड़ा थाना मायापुर और नीलम यादव निवासी इंदार थाना कदवाया भी मौजूद थे।

बघरी यात्री प्रतीक्षालय के पास पहुंचते ही पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पकड़कर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम इंद्रभान आदिवासी बताया। बाइक क्रमांक एमपी33एमएस8545 शिशुपाल आदिवासी के घर के सामने मसूरी गांव से चुराना स्वीकार कर लिया। चुराई गई बाइक बूढ़ाखेड़ा निवासी बलवीर सिंह यादव की है।

इनका कहना हैं
बाइक चोरी के आरोपी को टीम ने पहुंचकर गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल ले गए तो वह खांसने लगा। बाहर से आने की बात कहने लगा। जेलर ने जेल में बंद करने से मना कर दिया। बाइक चोर को जिला अस्पताल लाए थे, यहां सुबह हथकड़ी खोलकर भाग गया। सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रवीण त्रिपाठी,थाना प्रभारी,थाना मायापुर