शिवुपरी। शहर की करौंदी कॉलोनी में करने वाले एक युवक ने घर पर ही जहर का सेवन कर लिया,जिससे उसकी हालत बिगडने लगी। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए,जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरो ने उन्है मृत घोषित कर दिया।
मृतक की मां का आरोप हैं कि मेरी बहू की मां अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह करनी चाहती हैं और मेरे बेटे की मारपीट भी की हैं। इस कारण मेरे बेटे ने जहर खाकर अपने प्राण त्याग दिए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।।
जानकारी के अनुसार करोंदी कॉलोनी में निवास करने वावा कैलाश (25) पुत्र रमेशचंद्र शाक्य ने अपने ही घर पर जहर खा लिया। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां लीलाबाई शाक्य ने अपने बेटे की मौत के पीछे ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है।
लीला बाई के अनुसार 2 फरवरी को कैलाश की पत्नी रामदेई ने बेटे को जन्म दिया था। डिलेवरी के दौरान बेटे की सास शगुन बाई, ससुर शंभू शाक्य, साले पंजाब, अनार, धानसिंह आ गए थे। यहां विवाद के बाद ससुराल वालों ने मेरे बेटे की मारपीट कर दी। बहू को बैराड़ स्थित ससुराल बैरजा गांव ले गए।
इस बीच बेटा फोन पर बातचीत करता रहा। फिर 7-8 अप्रैल को साला अनारसिंह, पंजाब की पत्नी सुनीता और रामदेई शिवपुरी आए। कपड़े व जेवर ले जाने लगे तो कैलाश ने रोका। जिसे लेकर फिर से अनारसिंह व सुनीता ने कैलाश को पीटा। 3 मई दुखी होकर उसने जहर खा लिया। लीला बाई का आरोप है कि समधन शगुन बाई बहू रामदेई की दूसरी जगह शादी करना चाहती थी।