शिवपुरी | शिवपुरी जिला कोरोना क्लीन हो गया था,लेकिन शहर को संकट में खडा करने वाली एक खबर आ गई थी कि शहर के विवेकानंदपुरम कॉलोनी में रहने वाले पिता-पुत्री भोपाल से शिवपुरी पहुंचे। यह पिता-पुत्री भोपाल की सीमा से बहार जिस व्यक्ति के साथ कार में आए थे वह बाद में कोरोना पॉजीटिव निकला। इस खबर से शहर में हडकंप मच गया था।
प्रशासन ने तत्काल दोनो पिता-पुत्री की जांच के सैंपल लिए और ऐतियात को तौर पर इन दोनो को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। रविवार को पिता-पुत्री की जांच रिर्पोट निगेटिव आई हैं,जिससे स्वास्थय विभाग और शहर ने राहत की सासं ली हैं।
जानकारी के मुताबिक विवेकानंदपुरम कॉलोनी में रहने वाले श्यामलाल भोपाल में फंसी अपनी बेटी सोनिया को लेने गए थे। दोनों ट्रक से शिवपुरी आए थे, लेकिन ट्रक तक पहुंचने के लिए दोनों एक पड़ोसी की कार से पहुंचे थे। उक्त व्यक्ति भोपाल में कोरोना संक्रमित निकला। 25 अप्रैल को शिवपुरी लौटे दोनों पिता-पुत्री को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखकर सैंपल लिए गए।
सीएमएचओ डॉ एल शर्मा ने बताया कि रविवार कुल 9 रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं जिसमें पिता-पुत्री की दूसरी रिपोर्ट भी शामिल हैं। निगेटिव रिपोर्ट आने की वजह से पिता-पुत्री को छुट्टी दे री है। 14 दिन का होम क्वारेंटाइन पूरा करने की सलाह दी है। करीब आठ दिन अस्पताल में हो चुके हैं। शेष क्वारेंटाइन समय घर में बिताना है।
रविवार को कुल 9 रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। वहीं 10 और संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए ग्वालियर भेजे गए हैं।बता दें कि जिले में अभी तक कुल 482 सैंपल हो चुके हैं जिसमें से 451 रिपोर्ट निगेटिव हैं। दो पॉजीटिव मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं।