लॉकडाउन पार्ट 3: शहर ग्रीन जोन में लेकिन मडराने लगा हैं खतरा, उमडी बाजारो में भीड / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। देश में कोरोना महामारी के चलतेे लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है और आज से शुरू हुए लॉकडाउन पार्ट 3 में रेड, औरेंज और ग्रीन जोन में अलग-अलग छूट दी गई हैं। इस समय शिवपुरी कोरोना मुक्त है और शिवपुरी को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।

शहर में 90 प्रतिशत तक व्यापार की छूट दे दी गई है। लेकिन अब भी खतरा शहर पर मंडरा रहा है। क्योंकि आज सुबह से ही लोगों की भीड़ सामान्य दिनों से अधिक देखी जा रही है और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है। ऐसी स्थिति में शिवपुरी को ग्रीन से औरेंज और औरेंज से रेड में आने में समय नहीं लगेगा।

अगर प्रशासन और पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो जल्द ही शहर के हालात बिगड़ सकते हैं। बैंकों में जहां लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं दुकानों के बाहर लोगों को जमावड़ा हो गया है। सड़कों पर सिर्फ नरमुंड ही नरमुंड नजर आ रहे हैं।

शहर के पुराना बस स्टेंड क्षेत्र में सब्जियों के ठेलों पर लोगों के झुंड उमड़ पडे हैं। वहीं दुकानों पर लोग खरीददारी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को भूल चुके हैं। शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड़ और सदर बाजार में भी काफी नजर आ रही है। 14 नम्बर कोठी क्षेत्र में हालात यह है कि लोगों का मेला स लगा हुआ है।

मेडीकलों पर भी लोग बड़ी संख्या में भीड़ लगाए हुए हैं। दुकानों पर सेनिटाईजर की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि केन्द्र सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि दुकानों और अन्य स्थानों पर सेनिटाईजर की व्यवस्था की जाए और सामाजिक दूरी का भी दुकानदारों को पालन कराना होगा। लेकिन शिवपुरी में ऐसा कहीं नहीं दिख रहा है, जिसके परिणाम काफी भयाभय हो सकत हैं।

फोटोग्राफर ऐसोसिएशन ने कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल, ताली बजाकर किया स्वागत

कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में मोर्चा संभाले डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए शिवपुरी फोटोग्राफर ऐसोसिएशन ने रविवार को उन पर फूल बरसाकर और ताली बजाकर स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान फोटोग्राफर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, सचिव विवेक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रफीक, सुनील कुशवाह, रवि माहौर, रहमान भाई, सलीम भाई, महेंद्र यादव, रवि चौहान, मोनू शर्मा सहित ऐसोसिएशन के अनेकों सदस्य मौजूद रहे।