किरार छात्रावास के पास चल रहा था जुए का फड़, पुलिस ने छापा मारकर 6 जुआरी पकड़े / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने पुराना फायर स्टेशन के पीछे स्थित किरार छात्रावास के पास चल रहे एक जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई की है। यहां से पुलिस ने 6 जुआरियों को 59 हजार रूपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि किरार छात्रावास के पास कुछ लोग हारजीत का दाव लगा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और वहां से आकाश उर्फ जसवंत पुत्र महावीर नगेले निवासी महावीर नगर, कप्तान पुत्र वचनलाल धाकड़ निवासी लुधावली, पवन पुत्र भगवतशरण जैन निवासी फायर स्टेशन के पास, अवधेष पुत्र नारायणदत्त वाजपेयी निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी, दामोदर पुत्र उत्तम  जैन निवासी हाथीखाना, माधो पुत्र भागीरथ परिहार निवासी जवाहर कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया।