शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के बाणगंगा से आ रही है। जहां बाणगंगा प्रागंण में आज स्थानीय लोगों को मिस्टर मगरमच्छ विचरित करते दिखे। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पास में ही स्थिति वन विद्यालय को दी। जहां लोगों की हलचल सुनकर मगरमच्छ कुण्ड में समा गया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर को एक मगर बाणगंगा प्रांगण में घूम रहा था। स्थानीय लोगों ने जैसे ही मगर को देखा वह घबरा गए। तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस और फोरेस्ट की टीम को दी। जहां जब तक फोरेस्ट की टीम पहुंचती लोगों की आबाज सुनकर मगरमच्छ बाणगंगा के बीच के कुण्ड में समा गया।