शिवपुरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जरूरतमंद परिवारों के लिए जिले को 2500 राशन किट उपलब्ध कराई हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉक डाउन होने के कारण रोज कमाने वाले, गरीब, आदिवासी वर्ग और जरूरतमंद लोगों को आजीविका की समस्या हो सकती है और ऐसे लोगों को हर सम्भव मदद भी की जा रही है।
पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इन जरूरतमंद लोगों की खाद्यान की आवश्यकता को देखते हुए राशन किट उपलब्ध कराई हैं। उनके द्वारा प्रति विधानसभा के लिए 500 किट दी गईं हैं। शिवपुरी स्थित सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को यह किट उपलब्ध करा दी गयी हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की जाए।
गरीब परिवारों को राशन का वितरण
शनिवार को राशन की मांग लेकर दो जरूरतमंद महिलाएं कलेक्टोरेट पहुंची। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भी वहाँ मौजूद थे। उन महिलाओं को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने राशन किट वितरित की। ये महिलाएं मनियर क्षेत्र वार्ड 13 और शिव कॉलोनी की रहने वाली हैं।