मंगलम ने लगाया मुक्तिधाम में अस्थि संचय बैंक, अब नहीं आएगी दिक्कत / Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जनसुविधा को देखते हुए समाजसेवी संस्था मंगलम ने अस्थि संचय बैंक का निर्माण किया है। जिससे 36 दिवंगतों की अस्थियां इसमें सुरक्षित रखी जा सकेंगी। अस्थि संचय बैंक समाजसेवी संस्था मानवता को आज शाम 4 बजे सुपुर्द की जाएगी। ताकि इसे मुक्तिधाम में रखवाया जा सके।

जानकारी के अनुसार पिछले 50 से अधिक दिनों से लॉकडाउन के चलते बाहर आना जाना प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। इस कारण यूं तो समाज का सभी वर्ग परेशान है। लेकिन उन लोगों की व्यथा समझी जा सकती है, जो अपने परिजनों की अस्थियों का विसर्जन नहीं कर पा रहे हैं।

ऐसे में उनके समक्ष समस्या है कि वह दिवंगत परिजनों की अस्थियों को कैसे सुरक्षित रखें। इसे देखते हुए समाजसेवी संस्था मंगलम ने अस्थि संचय बैंक का निर्माण कराने का फैसला लिया और इसके तहत अस्थि संचय बैंक का निर्माण करा लिया गया है तथा इसे विधिवत रूप से आज समाजसेवी संस्था मानवता को सुपुर्द कर दिया जाएगा। मानवता मुक्तिधाम में समाजसेवा करने के लिए जानी जाती है।
G-W2F7VGPV5M