सरकारी गेंहू से भरे ट्रकों की भिंडत, ड्रायवर की मौत एक गंभीर घायल, ट्रक काटकर निकाला शव / Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना अतंर्गत आ रही है। बताया जा रहा हैं कि खनिधानां नगर के राजनगर के पास दो ट्रको की आमने सामने से भिंडत हो गई हैं। इस हादस में 1 ड्रायवर की मौत और दूसरे ड्रायवर गंभीर घायल होने की खबर आ रही हैं।

जानकारी के अनुसार खनियाधानां के राजनगर के पास एक ट्रक गेहूं उपार्जन केंन्द्र के गेंहू लेने जा रहा था दूसरा लेकर जा रहा था। यह दोनो ट्रक आमने सामने से टकरा गए। भिंडत इतनी जोरदार थी कि ट्रक का ड्रायवर उसमे ही फस गया जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा हैं कि दूसरे ट्रक के गंभीर घायल हुए ट्रक ड्रायवर को पुलिस ने खानियाधानां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन उसकी गंभीर स्थिती देख डॉक्टरो ने उसे शिवुपरी रैफर कर दिया। बताया जा रहा हैं दोनो गाडिया आमने सामने से ड्रायवर साईड से टकराई। इन दोनो गाडियो के क्लींडर घटनास्थल से फरार हो गए।