अंधे कत्ल का पर्दाफाश: साले ने बहनोई की हत्या कर जला दिया था / Pichhore News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पिछोर पुलिस ने एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। जिसमें एक आरोपी ने अपने ही बहनोई की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि आरोपी बहिन के साथ शराब पीकर मारपीट करता था। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पिछोर पुलिस को बीते 18 मई को चिंटू लाल पुत्र चुन्नालाल परिहार उम्र 56 साल निवासी वडेरा ने घटनास्थल से पुलिस को सूचना दी, कि एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 25-30 साल खोड़ रोड कुढिया खार नाले के पास ग्राम बड़ेरा के गड्ढे में आग से अधजली अवस्था में पड़ा है, जिसका चेहरा व शरीर आग में जल गया है पहचान नहीं आ रहा है।

उक्त सूचना पर से थाना पिछोर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान अज्ञात मृतक की पतारसी वीरपाल पुत्र भवानी सिंह गौर निवासी भगवंतपुरा थाना पिछोर के रूप में हुई। उक्त मर्ग जांच पर से थाना पिछोर में अपराध धारा 302,201 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान दिनांक 24 मई को थाना प्रभारी पिछोर अजय भार्गव को सूचना मिली की उक्त अपराध से संबंधित संदिग्ध व्यक्ति ग्राम भगवंतपुरा से कहीं जाने की फिराक में खड़ा है उक्त सूचना पर से एसडीओपी पिछोर देवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ ग्राम भगवंतपुरा पहुंचकर संदिग्ध छोटे सिंह तोमर दत्तक पुत्र राम गुर्जर निवासी ग्राम मोहराई थाना इंदार जिला शिवपुरी को पकड़ा व कड़ाई से पूछताछ की।

पूछताछ में उक्त आरोपी ने बताया कि मृतक वीरपाल पुत्र भवानी सिंह गौर उसका बहनोई था,जो उसकी बहन को आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था,इसी आवेश में आकर आरोपी द्वारा अपने दत्तक पिता राम गुर्जर पुत्र नंदराम गुर्जर के साथ मिलकर दिनांक 18 मई को अपने बहनोई की लाठी से मारपीट कर हत्या कर दी। उसके बाद इस मामले को छिपाने के लिए खोड़ रोड कुढ़िया खार नाले के पास ग्राम बड़ेरा के गड्ढे में फेंक कर आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लाठी बरामद कर ली है।

इस मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी पिछोर अजय भार्गव,थाना प्रभारी बामोरकला रामेंद्र चौहान, संजीव पवार, श्याम सिंह जादौन, अमरलाल बंजारा, प्रधान आरक्षक अरविंद यादव, आरक्षक हेमसिंह, माधव एवं आरक्षक रामअवतार की सराहनीय भूमिका रही।