अधजली लाश की हुई पहचान,घटना के बाद से पत्नि, ससुर और साला फरार / pichhore news

Bhopal Samachar
पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के गांव कुढिया खान नाले के पा अधजली लाश के मामले मे पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है। बहनों ने मृतक की पहचान अपने भाई के रूप में की है। बहनों के बयानों के आधार पर अक्सर पत्नी, ससुर और साले से झगड़ा होता रहता था। इसलिए हत्या का संदेह तीनों पर जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध कर छानबीन शुरू कर दी है।

20 मई को चौकीदार चिंटूलाल परिहार निवासी बडेरा ने पुलिस को सूचना दी थी कि 25-30 साल के युवक की लाश खोड रोड पर बडेरा कुढ़िया खार नाले के पास गड्ढे में पड़ी है। दूसरे दिन 21 मई को कृष्णा पत्नी भूपेंद्र सिंह परमार निवासी बलरगवां जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई वीरपाल पुत्र भवानीसिंह ठाकुर निवासी भगवंतपुरा के रूप में की है।

बहन कृष्णा और मीरा ने बयान दर्ज कराए हैं कि वीरपाल ठाकुर का झगड़ा अक्सर अपनी पत्नी नेहा, ससुर श्रीराम गुर्जर, साला छोटू ठाकुर से होता रहता था। 18 मई को वीरपाल अपने ससुर श्रीराम और छोटू के साथ था। वीरपाल की मौत के बाद तीनों ही लापता हैं। तीनों के मिलने के बाद ही हत्या की स्पष्ट वजह सामने आ सकेगी।
G-W2F7VGPV5M