खनियाधाना में मंडी अधिनियम में संशोधन के खिलाफ काली पट्टी बांध जताया विरोध / khaniyadhana News

Bhopal Samachar
पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना में प्रदेश सरकार द्वारा लागू मॉडल मंडी एक्ट को वापस लेने की मांग को लेकर कृषि उपज मंडी के अधिकारी, कर्मचारियों ने जमकर विरोध किया। विरोधस्वरुप अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुरुवार से बांह पर पर काली पट्टीया बांधकर मंडी कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर काम किया। वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन कर मंडी बंद करने की चेतावनी दी।

मंडी के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सोनी मृदुल जैन ने बाताया कि कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 में संशोधन बाबद शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर वापस लेने की मांग की थी, यदि आज तक अधिनियम के बारे में निर्णय नहीं लिया गया है।  

इसको लेकर प्रदेश के समस्त कृषि उपज मंडी अधिकारी व कर्मचारी अनिश्चिकाल के लिए काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन होगा। इसमें प्रशासनिक कार्य काली पट्टी बांधकर किए। सचिव बलवीर यादव,लेखपाल शालिकराम यादव, विपिन कुमार शर्मा, चिंताराम शर्मा, चंद्रभान यादव, विजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
G-W2F7VGPV5M