देवरी वाले शिवराज यादव के पूरे परिवार के खिलाफ दहेज एक्ट / khaniyadhana News

Bhopal Samachar
पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्रांतर्गत दवियाकला निवासी एक युवती को उसके ससुरालीजनों ने दहेज लाने की मांग की और उसे प्रताडि़त कर उसकी मारपीट की एवं घर से निकाल दिया। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने पिछोर थाने में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ भादवि की धारा 498ए, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

जानकारी के अनुसार पीडि़त रश्मि पत्नी गोलू यादव का विवाह बीते वर्ष हिंदूू रीति रिवाज के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद से ही आरोपीगण दहेज की मांग करने लगे। जब रश्मि ने दहेज लाने से इंकार कर दिया तो पति गोलू यादव, ससुर शिवराज यादव, सास सुमन यादव, जेठ अंकेश यादव, जेठानी रूचि यादव निवासीगण देवरी थाना खनियांधाना ने उसे प्रताडि़त कर मारपीट की और घर से निकाल दिया। जिसके चलते पीडि़ता के पिता ने कई बार उनसे सुलह करने की कोशिश की। लेकिन ससुरालीजनों ने दहेज के बिना उसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया। जिस पर रश्मि ने आरोपीगणों को सबक सिखाने के लिए थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
G-W2F7VGPV5M