शिवपुरी सहित मप्र के 49 जिलो में परिवहन के लिए ई-पास की झंझट खत्म: केवल 3 शहर लॉक

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इस कोरोना काल में किसी जिले से दूसरे जिले में प्रवेश के लिए अनुमति की आवश्यकता होती थी। यह अनुमति ई-पास के माध्यम से मिलती थीं। लेकिन मप्र शासन ने मप्र के नागरिको को एक और बडी राहत दी हैं। अब मप्र के 19 जिलो में परिवहन के लिए आपको किसी भी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नही है।

मध्य प्रदेश के तीन जिले जिसमें आना-जाना प्रतिबंधित है

मध्यप्रदेश शासन ने राजधानी भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन की सीमाएं सील रखने के आदेश दिए हैं। इन तीनों जिलों में ना तो कोई व्यक्ति अंदर आ सकता है और ना ही बाहर जा सकता है। विशेष परिस्थितियों में ई-पास के जरिए प्रवेश या निकासी हो सकती है।

रेल एवं हवाई यात्रियों के लिए उनका टिकट ही ई-पास है

इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन के रेलवे स्टेशनों पर या फिर भोपाल और इंदौर के एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए उनका टिकट ही ई-पास के रूप में मान्य किया गया है। यदि वह किसी नजदीकी जिले के निवासी हैं और नजदीकी रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट इन तीनों जिलों में आता है तो वह अपना टिकट दिखा कर जिले से बाहर जा सकते हैं। या फिर प्रवेश कर सकते हैं।
G-W2F7VGPV5M