बैराड़। जिले के बैराड़ नगर में गैस सिलेंडर में घर में खाना बनाते समय आग लग गई । इस मामले की सूचना पर पुलिस सहित फायर बिग्रेड मौके पर पहुँची और आग पर बमुश्किल काबू पाया।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 9 में यूको बैंक के पास स्थित मातादीन शाक्य सब्जी बाले के घर पर खाना बनाते समय अचानक से सिलेंडर में आग लग गई। जिस पर मातादीन व मौहल्ले बासियों की सूझबूझ से सिलेंडर को घर से बाहर रास्तै में फैंक दिया और तत्काल फायर बिग्रेड को सूचित कर दिया ।सूचना के बाद मौके पर नगर परिषद बैराड़ की फायर ब्रिगेड व डायल 100 मौके पर उपस्थित हुई और स्प्रे द्वारा आग पर काबू पाया गया।