शिवपुरी। आज फिर शिवपुरी से सबसे लोकप्रिय न्यूज पॉर्टल शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की खबर का बडा असर हुआ है। जहां जिले के नरवर क्षेत्र के पनघटा के जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र माईग्रेशन नीति के तहत पढाई करने तेलगांना में गए बच्चे लॉक डाउन के चलते यहां फस गए।
उन्हें कुछ दिनों पहले ही अपने घर शिवपुरी वापस आना था, लेकिन लॉक डाउन के कारण वह घर वापस नहीं आ पाये। इस मामले को शिवपुरी समाचार ने प्रमुखता से लगातार मासूमों और परिजनों की दर्दभरी पुकार के साथ प्रकाशित भी किया था।
शिवपुरी समाचार की टीम को लुकवासा की रहने वाली सलौनी खटीक ने एक वीडियो भेजा था,उस वीडिया में सलौनी सहित वहां पर फसे बच्चो ने मदद की गुहार लगाई थी। शिवपुरी समाचार की टीम इन बच्चो के घर पर पहुंचकर उनके परिजनो से भी बात की थी।
इस खबर के बाद प्रशासन के संज्ञान में यहां मामला आया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में सोशल पर एक पेरेटंस को भी जल्द ही वापस लाने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा तेलंगाना से सभी बच्चों को सकुशल शिवपुरी उनके घर पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
उन्हें लेने के लिए बसें भेजी गई। रविवार को सभी बच्चे शिवपुरी पहुंच गए। यहां बदरवास में मेडिकल टीम द्वारा सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की गई,सभी बच्चे पूर्ण स्वस्थय हैं बच्चो को 14 दिन के होम क्वाराटाईन के लिए कहा गया हैं। फिर उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया गया।
तेलंगाना से सकुशल अपने घर पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने भोपाल समाचार को थैक्यू बोला कि हमारी आवाज उठाई। सीएम और शिवपुरी जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इतने दिनों बाद अपने घर वापस आने और अपने माता-पिता से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
छात्रा स्वाति यादव ने कहा कि अपने घर वापस आने की खुशी हो रही है। हमें तेलंगाना से वापस लाकर हमारे घरों तक पहुंचाया गया है इसके लिए मुख्यमंत्री जी और शिवपुरी जिला प्रशासन को धन्यवाद। इसके साथ ही सभी छात्रों ने एक राय होकर बोला थैक्यू भोपाल समाचार
जिले के 23 छात्र- छात्राएं
नवोदय विद्यालय नरवर के 23 छात्र-छात्राएं वापस लाए गए हैं। इनमें 9 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं। जिसमें पिछोर से एक, कोलारस 5, करैरा 4, शिवपुरी 1, पोहरी 3, बदरवास 2, खनियाधाना 3 और नरवर के 4 विद्यार्थी हैं।