कलारबाग की शिवसागर कॉलानी में बनाया गया कंटेनमेंट एरिया: लगभग 500 लोग वफरजोन में / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी को कलारबाग की शिवसागर कॉलोनी मे 8वां कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला हैं। रविवार की शाम इस मरीज की जांच रिर्पेाट कोरोना पॉजीटिव आई थी। मरीज का निवास स्थान कलारबाग बताया जा रहा था जो कि गलत था। सभी चैनलों और समाचार पत्र सोशल मीडिया ने इस मरीज का निवास स्थान बैंक कॉलानी बताया था।

बैंक कॉलोनी के स्थानीय निवासी देर रात तक परेशान होते रहे एक दूसरे की घरों की ओर ताक रहे थे कि किस घर में भोपाल का रहने वाला कोई व्याक्ति किराएदार है। स्वयं प्रशासन परेशान भी होता रहा उसका घर तलाशने में। देर रात प्रशासन ने कलारबाग की शिवसागर कॉलोनी में कंटेनमेंट एरिया बनाया गया। पाठकों को हम पुन:बता दे कि यह जगह कलार बाग के सामने सोनालिका ट्रैक्टर ऐंजेंसी के पीछे का ऐरिया हैं।

कंटेनमेंट एरिया के पास ही वफरजोन बनाया गया हैं। कंटेनमेंट एरिया में 3 मकान हैं यह गली एल टाईप की है जिसको दोनो ओर से बैरीकैटस लगाकर प्रशासन ने लॉक कर दिया। वहां पर हर समय 2 पुलिसकर्मी और 1 पटवारी की ड्यूटी 24 घंटे रहेगी। इस गली में कोई भी व्यक्ति आ जा नही सकता हैं। अतिआवश्यक वस्तुए प्रशासन इन्है सुलभ कराऐंगा।

भोपल से ई-पास लेकर आया हैं शिवपुरी का 8वां कोरोना संक्रमित मरीज

भोपाल से ई-पास बनवागर शिवपुरी आए बिजली ठेकेदार फोरलेन सडक पर पोल शिफ्टिंग का कार्य करता हैं। शिवपुरी सिटी फोरलेन सड़क निर्माण के लिए पोल शिफ्टिंग के सिलसिले में ठेकेदार अपने दो-तीन अन्य साथियों के संग ई-पास बनवाकर 19 मई को शिवपुरी आया था यह मरीज।

शहर की शिवसागर कॉलोनी में जडीबूटी व्यापारी चंदू शिवहरे के मकान में किराए   से  रहने वाले ठेकेदार की स्वास्थ्य विभाग ने 21 मई को रेंडमली सैंपलिंग कराई थी। 22 मई को सैंपल प्रोसेस में आया और 24 मई को रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। रेड जोन से आने की वजह से ठेकेदार के संक्रमित होने की बात कही जा रही है।

3 परिवार 28 दिन रहेगें लॉक


बताया जा रहा है कि इस कंटेटमेंट ऐरिया में 3 परिवार रहते हैं। इन 3 तीनो परिवार के लोगो की स्वास्थय परिवार कोरोना की जांच कराऐंगा। यह परिवार 28 दिन तक लॉक रहेंगें।

इस कटंटमेंट ऐरिया के पास का रहवासी ऐरिया वफरजान घोषित किया हैं। स्वास्थय विभाग ओर महिला बाल विकास की टीम इस ऐरिया के प्रत्येक घर के सदस्य का स्वास्थ्य परिक्षण होगा। इस वफरजॉन में आवश्यक वस्तुए आसानी से आ जा सकती हैं।