दादा के बैंक अकाउंट से 17 लाख पार: पोते ने ही लगाया दादा को चूना / karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाने से आ रही हैं। जहां एक 70 वर्षीय बुर्जग ने अपनी जमीन बेचकर 17 लाख रूपए बैंक में जमा कराए थें। लेकिन यह रूपए बैंक से गायब हो गए। इस मामले में बुर्जग के आवेदन पर दिनारा थाने में जांच शुरू की गई। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया और बुर्जग के पोते ने ही अपने दादा को चुना लगाया।

जानकारी के अनुसार  गोविंद (70) पुत्र हमीर सिंह यादव निवासी चंदावरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने 7 जनवरी 2020 को अपनी जमीन बेची थी। जमीन बेचकर आई 17 लाख रुपए की रकम दिनारा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते में जमा करा दिए थे।लेकिन अब बैंक से यह रूपए गायब हो गए। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो रूपए एटीएम से निकलना पाया गया।

आगे जब पुलिस की जांच और बडी तो बुर्जग के पोते संदीप पुत्र मनोहर यादव ने ही घर से एटीएम कार्ड चुरा लिया था। 7 जनवरी के बाद से लेकर अब तक पोते ने उसके खाते से 16 लाख 16 हजार 631 रुपए पार कर दिए। दिनारा थाना पुलिस ने दादा गोविंद यादव की रिपोर्ट पर आरोपी पोते संदीप यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। ।
G-W2F7VGPV5M