सोशल पर वायरल VIDEO, जादू चले है ना टोना, आ गओं है बैरी कोरोना

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पूरे देश में 21 दिन के लॉक डाउन के कारण हर कोई घर में कैद है। जिससे सबकुछ थम सा गया है। ऐसे में घर बैठे लोग रचनात्मक गतिविधियां में व्यस्त रहकर मन बहलाने का काम कर रहे हैं। एक ग्रामीण ने कोरोना वायरस को लेकर लोकगीत बना दिया है। वहीं कक्षा 9वीं के छात्र ने रैप सांग बनाकर वायरल कर दिया है। इस तरह की गतिविधियों से लोग एक-दूसरे को जागरुक कर रहे हैं। घर बैठे किसी भी तरह से मनोरंजन के उपाय कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार कोलारस अनुभाग की उप तहसील रन्नौद के अकाझिरी गांव में बुंदेल सिंह लोधी ने कोरोना को लेकर देशी लोक गीत बनाया है। फेसबुक पर वीडियो वायरल हो रहा है। बुंदेल सिंह गा रहे हैं कि जादू चले हैं ना टोना, कहां से आ गओ है वेरी कोरोना।

बैलन (बैल) जैसे लगा लए मुसीका (मास्क), कह रहे बार-बार हाथ मुंह धोना, कहां से आ जाओ है बेरी कोरोना। बुंदेल सिंह गांव में लोगों को यह लोक गीत सुनाकर बन बहला रहे हैं। यह लोकगीत फेसबुक पर भी वायरल हो रहा है। इसी तरह महल के पीछे रहने वाले कक्षा 9वी के छात्र आदित्य बिलगैयां ने फुर्सत के पलों में रैप सांग बनाकर वायरल कर दिया है।

सब लडेंगे इससे, बस एक दूसरे से दूर रहो

छात्र आदित्य बिलगैयां ने रैप सांग के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने का संदेश दिया है। रैप सांग के बोले हैं सब लड़ेंगे इससे, बस एक दूसरे से दूर रहो। हमारे पीएम ने लॉक डाउन सही किया, परिवार समझके। सेफ्टी का जिम्मा लिया। घर पर मैं ऐसे ही नहीं बैठा, इस वायरस से मैं लड़ रहा हूं, इसमें मेरा साथ दो।  रैप सांग 3 मिनिट 6 सेकेंड का है। आदित्य के पिता एडव्होकेट संजीव बिलगैंया हैं।

सोशल मीडिया पर डॉक्टर, नर्स व पुलिस वालों का मनोबल बड़ा रहे लोग

फेसबुक आदि के माध्यम से लोग घर बैठे ही डॉक्टर, नर्स और पुलिस वालों का मनोबल बढ़ाने के लिए पोस्ट डाल रहे हैं। कालाबाजारी करने वालों को फेसबुक पोस्ट के जरिए चेतावनी भी दे रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन को हिदायत दे रहे हैं कि गरीबों का 3 महीने का राशन खाया तो मैं उनकी नौकरी खा जाऊंगा।