शिवपुरी। नवरात्रि के अंतिम दिन चीलोद काली माता मंदिर पर कन्या भोज कराना एक युवक को काफी भारी पड़ गया। क्योंकि इस समय पूरे जिले में मंदिरों के पट बंद हैं और हर कोई कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है। लेकिन इसके बाद भी एक युवक ने धारा 144 का उल्लंघन कर मंदिर पर पूजा पाठ की और कन्याओं की भीड़ एकत्रित कर उन्हें भोजन कराया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जानकारी के अनुसार शहर में धारा 144 लगी हुई है और किसी भी स्थान पर 4 से अधिक लोगों का जमावड़ा प्रतिबंधित है। वहीं मंदिर पर भी भीड़ न लगाने का आदेश कलेक्टर द्वारा दिया गया है। लेकिन इसके विपरित आरोपी रामू पुत्र भगवान लाल कोली निवासी सईसपुरा ने चीलोद काली माता मंदिर पर नवरात्रि के अंतिम दिन धार्मिक आयोजन आयोजित किया और वहां पूजा पाठ कराने के बहाने श्रृद्धालुओं को वहां एकत्रित कर कुछ कन्याओं की भीड़ भी बुलाई।
जिन्हें उसने भोजन कराया। यह जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया और आयोजनकर्ता रामू कोली को हिरासत में लेकर उसे थाने ले आए। जहां पुलिस ने उसके खिलाफ कायमी कर ली।