थाने के पास उडी Social Distance की धज्जियां, जनधन खातों से पैसे निकालने भीड़ उमड़ी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनधन खाता धारकों को तीन माह तक 1 हजार रूपए दिए जाने की घोषणा के बाद अब खातों में रूपए आने शुरू हो गए हैं। जिससे खाताधारी खातों से रूपए निकालने के लिए बैंकों और कियोस्क सेंटरों पर उमडऩे लगे हैं। बैंकों पर तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन कियोस्क सेंटरों पर स्थित बहुत भयाभय है और महिलाओं की यह भीड़ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ाने के लिए काफी है।

ऐसा ही एक दृश्य फिजीकल थाने के पास स्थित कियोस्क सेंटर पर देखने को मिला। जहां सैकड़ों की संख्या में महिलाएं झुंड बनाकर रूपए निकालने के लिए पहुंची हैं। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने की जहमत तक नहीं उठाई। हालांकि जैसे ही सूचना एसपी राजेश सिंह चंदेल को मिली तो उन्होंने सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर लोगों को झुंड से हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद महिलाओं को वहां से हटाकर अलग-अलग बैठाया गया। वहीं एसपी ने स्वयं बैंकों में पहुंचकर वहां के प्रबंधकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टोकन व्यवस्था लागू करने का निर्देश भी दिया।

जानकारी के अनुसार आज सुबह जैसे ही बैंक खुले तो वहां पहले से ही लंबी-लंबी लाइने लगी हुई थी। जिन्हें वहीं कियोस्क सेंटरों पर भी भयाभय दृश्य देखने को मिला। रूपए निकालने के फेर में महिलाएं यह भूल गई कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण है और यह उनकी जान के लिए खतरा हो सकता है और वह अपनी जान की परवाह किए बिना ही बिना सोशल डिस्टेंसिंग के ही झुंड बनाकर खड़ी रहीं और वह इसकी धज्जियां उड़ाती रहीं।

खास बात यह रही कि जिस स्थान पर महिलाओं का यह हुजूम उमड़ा था। वह स्थान फिजीकल थाने से लगा हुआ है। जिस पर पुलिस की नजर तक नहीं पड़ी और लोग घंटों तक झुंड में वहां खड़े रहे। अगर यह शिकायत एसपी तक नहीं पहुंचती तो पुलिस उन्हें हटाने की जहमत तक नहीं उठा रही थी। यही स्थिति अन्य कियोस्क सेंटरों पर भी देखी गई।

बाद में एसपी स्वयं परिस्थिति का जायजा लेने सडक़ों पर उतरे और उन्होंने शहरभर में घूमकर पूरी स्थिति को समझा। इसके बाद तीनों थानों की पुलिस को सक्रिय रहकर भीड़ एकत्रित न होने देने के आदेश दिए। साथ ही बैंक प्रबंधकों से भी मिले और लीड बैंक मैनेजर को भी निर्देश जारी करने को कहा।