रात में सूनसान सड़क पर तफरी करने निकले युवक, कान पकडकर घुटनों के बल चलवाया | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के दौरान लोगों के बेवजह सडक़ों पर घूमने पर रोक लगी हुई है। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग इसका उल्लंघन करते देखे जा सकते हैं। जिन पर पुलिस अलग-अलग कार्रवाईयां भी कर रही है। लेकिन इसके बाद भी शहर के लोग हैं जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

बीती रात्रि ऐसे ही दो युवक बिना किसी कारण घर से निकले और शहर के हालातों का जायजा लेने सडक़ों पर टहलने लगे, जो ओरियंटल चौराहे पर पुलिसकर्मियों के हत्थे चढ़ गए। जहां पुलिस ने दोनों को पकडक़र उनसे घूमने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वह देखने आए थे कि लॉकडाउन कैसा होता है।

फिर क्या.... पुलिसकर्मियों ने दोनों को कान पकडक़र घुटनो के बल सडक़ पर घूमाया और उन्हें बताया कि लॉकडाउन के दौरान ऐसा होता है। इसके बाद दोनों से कहा कि अब वह छतों पर खड़े लोगों से माफी मांगे कि अब वह बेवजह घर से नहीं निकलेंगे। इसके बाद दोनों युवकों ने अपने कान पकडक़र और हाथ जोडक़र लोगों से माफी मांगी और कहा कि उन्होंने लॉकडाउन देख लिया है। अब कभी भी इसका उल्लंघन वह करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाएंगे।