लॉक डाउन में ऑटों में सवारी भरकर ले जा रहे दो लोगों पर मामला दर्ज | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के राजापुर चौराहे पर सवारी भरकर जा रहे एक टैम्पू को पुलिस ने पकड़ लिया और उसमें बैठे दो लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 188, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। यह कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान किसी भी सवारी वाहन का आना जाना प्रतिबंधित है। जिसका उल्लंघन टैम्पू चालक ने किया।

जानकारी के अनुसार टैम्पू क्रमांक एमपी 33 आर 2988 लॉकडाउन के बाद भी सवारी लेने के लिए राजापुर चौराहे पर पहुंचा था। जहां वह सवारी भर रहा था। उसी समय पुलिस वहां पहुंच गई और टैम्पू में भरी सवारियों को उतारकर उसके चालक अंकेश जाटव पुत्र लक्खूराम जाटव निवासी ग्राम धंपौरा और उसका भाई किशनलाल जाटव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और दोनों से टॅैम्पू चलाने की अनुमति मांगी तो वह कोई अनुमति नहीं दिखा सके। जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ कायमी कर ली। यह कार्रवाई प्रधान आरक्षक महेश शर्मा की रिपोर्ट पर से की गई है।