किड्स गार्डन स्कूल के संचालक ने कोरोना फाईटरो को सेनेटाईज और ब्रेकफास्ट बांटे | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इस इस समय कोरोना के वायरस से जंग लड रहा हैं। और इस वायरस को हराने के लिए देश को लॉकडाउन करना पडा। आम जन घरो में रहकर इससे जंग लड रहे हैं। इस संकट की घडी में प्रशासन के साथ-साथ आम जन भी सहयोग कर रह हैंं

कोरोना को हराने के लिए पुलिसकर्मी आम दिनो से अधिक ड्यूटी कर रहे हैं। लॉकडाउन के कानून का पालन कराने के लिए लोगो को समझा भी रहे है। भूखो को खाना भी बांट रहे हैं। इस कारण ही इन्है अब कोरोना फाईटर की संज्ञा दी हैं।

शहर के प्रसिद्ध स्कुल किडस गार्डन संचालक शिवकुमार गौतम ने इस पुलिसकर्मीयो का हौसला अफजाई करते हुए इनकी सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न पॉंईटो पर लगे अपनी ड्यूटी कर रहे कोरोना फाईटरो को सेनेटाईर बांटा।

शहर बंद होने कारण होटल बंद हैं। इस कारण सभी ड्यूटी कर्मियो को नास्ता व पानी की बोतल वितरित की। सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूल ऐसासिएशन के अध्यक्ष किडस गार्डन स्कूल के संचालक शिवकुमार गौतम और सदस्य संदीप शर्मा एंव डॉ संस्कर गौतम ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से भी मिले उन्है भी सेनेटाईजर गिफ्ट किया। एसपी शिवपुरी ने एसोसिएशन के इस काम की सराहना की।