इस माह रीडिंग लेने नहीं आएंगे मीटर रीडर, पुरानी खपत के आधार पर जारी होगें बिजली बिल | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लॉक डाउन की वजह से बिजली कंपनी घर-घर मीटरों की रीडिंग के लिए मीटर रीडरों को नहीं भेज पा रही है। इसलिए बिजली कंपनी पिछले माह की बिजली खपत के आधार पर अप्रैल महीने में बिल जारी करेगी। बिजली कंपनी ने निम्न दाब के उपभोक्ताओं के लिए यह व्यवस्था की है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से मीटर रीडिंग, बिल वितरण और बिल भुगतान सेवाएं प्रभावित हुईं हैं।

उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए लॉक डाउन में मीटर रीडिंग नहीं ली जाएगी। अगले महीने की रीडिंग आने पर अप्रैल महीने के बिलों में राशि का समायोजन किया जाएगा। वहीं कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने गुरुवार को संशोधित आदेश जारी किया है। सभी बैंक अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगे और बंद होंगे।

लेकिन आमजन दोपहर 12 बजे तक ही बैंक जा सकेंगे। वहीं लॉकडाउन की वजह से परिवहन विभाग ने आदेश जारी किए हैं। वाहनों के परमिट, फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र, चालकों के लाइसेंस तथा अन्य संबंधित दस्तावेज जिनकी वैद्यता 1 फरवरी 2020 से 30 जून 2020 तक की अवधि में समाप्त हो चुकी है या समाप्त होने वाली है उन्हें 30 जून 2020 तक वैद्य माना जाएगा।