शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के कोटा भगौरा गांव से आ रही है। जहां अभी हाल ही में डबल मर्डर के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अस्थाई चौकी बनाई है। इस चौकी पर पदस्थ पुलिस कर्मीयों ने एक प्रायवेट हॉस्पीटल के स्टाफ के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
जानकारी के अनुसार भरत सोनी उम्र 28 साल एमएम हॉस्पीटल में तैनात है। बीती रात्रि युवक अपने ससुर की तबियत खराब होने पर उसकी यूरिन पोड की नली बदलने ग्राम कोटा भगौरा जा रहा था। तभी ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक ने युवक को रोक लिया। भरत सोनी का आरोप है कि उसे रोकने पर उसने अपना कफ्यू कार्ड दिखाया। जिसपर शराब के नशे में धुत्त एक सीनियर पुलिस कर्मी ने युवक को लाठियों से जमकर पीट दिया। इस मामले की शिकायत पीडित ने अस्पताल प्रबंधन सहित पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
