शिवपुरी रहा टोटल लॉक डाउन, ड्रॉन से ऐसा दिखा माधव चौक का नजारा | Shivpuri news

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिले में रविवार को शिवपुरी शहर में संपूर्ण लॉक डाउन रखा गया। लॉक डाउन के दौरान शहर की समाज सेवी संस्थाओंं द्धारा शहर को सैनिटाइज करने का काम किया गया।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन हो या पुलिस और स्वास्थ्य विभाग, पूरी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। शहर में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने भी भ्रमण किया।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर, सीएमओ के के पटेरिया, सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। इस लॉक डाउन में शहर की जनता का भी सहयोग देखने को मिला।