शिवम पांडे खनियाधानां। जिले खनियाधानां के गुडर गांव के समीप सेकरा रोड पर स्थित खेतो में आग लगने की घटना घटित हुई। इन खेतो में फसले तो कट चुकी थी,लेकिन कल देर शाम चली आंधी ने इस आग को भडका दिया। जो गांव की ओर बड रही थी। लेकिन ग्रामीणो के प्रयासो से इस होने वाली अनहोनी से पूर्व ही काबू पा लिया।
देर शाम के समय संतोष लोधी के खेत से अचानक धुआं निकलने लगा तेज आंधी के चलने से आग भी बहुत तेज हो गई लोग वहां पहुंचे तो आग की बड़ी बड़ी लपटें उठ रही थीं। आग देख लोगों ने शोर मचा दिया।
उसके तत्काल बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय नागरिको ने इस आग का काबू करने में जुट गए,किसी तरह इस आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। हवा तेज होने से आशंका है कि कोई चिगारी उड़कर वहां पहुंच गई, जिससे फसल में आग लगी होगी। पूर्व में फसल कटने के कारण उनका कोई नुकसान नही हुआ है