आंधी से झोपड़ी नुमा होटल में आग, आटो पार्टस की दुकान चपेट में / Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। जिले के बेराड कस्बे में कल चली तेज आंधी में एक झोपडी नुमा होटल में आग भडक गई। तेज हवा में लगी इस आग की लपेटे आगे बडने लगी। इन आग की लपटो ने पास में ही स्थित एक आटो पार्टस की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में झोपडी वाला होटल जलकर भस्म हा गई ओर दुकान में रखा पूरा समान जलकर राख हो गया।

जेसा की विदित हैं कि बीते रोज रविवार की देर शाम जिले में तेज आंधी चल रही थीं इस आंधी से शिवपुरी शहर सहित कई स्थानो पर नुकसान किया है। बैराड में चल रही तेज हवा के कारण भारतीय स्टेट बैंक के एटीमए के सामने स्थित एक झोपडी नुमा होटल में आग लग गई

तेज आंधी के कारण झोपडी में लगी आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पास में स्थित एक आटो पार्टस की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे आटो पार्टस की दुकान में रखा समान भी जलकर राख हो गया।

इस घटना के तत्काल बाद ही आम जनो ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड पास ही के गांव टोड़ा गई हुई थी जिस कारण बैराड़ में आने में देर हो गई। जब फायर बिग्रेड पहुंची तब तक होटल व पास ही स्थित दुकान जल चुकी थी। फायर बिग्रेड ने इस आग पर काबू पाया और इसे आगे बडने से रोका।