शिवपुरी। कोरोना महामारी के दौर में कम से कम शिवपुरी जिले में राहत नजर आ रही है। पिछले एक माह से जिले में कोरोना का कोई पॉजिटिव केस न होने और दो मरीजों के ठीक होकर घर जाने के बाद शिवपुरी जिला अब औरेंज जोन से ग्रीन जोन में शामिल हो गया है।
जिस कारण यहां कुछ राहत दी गई है। शिवपुरी में पहले किराना, मेडीकल स्टोर, कृषि बीज आदि की दुकानें खुलतीं थी। वहीं, सब्जी और फल विक्रेताओं को भी घर-घर जाकर देने की छूट दी गई थी और अब कल देर रात प्रशासन ने एक आदेश जारी कर कुछ और दुकानों में छूट देने की घोषणा की है।
कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब एयर कंडिशनर, पंखा, कूलर आदि के विक्रेता दुकानदार अपनी दुकान दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक खोल सकेंगे तथा इस अवधि में ही उन्हें होम डिलेवरी की छूट दी गई है। उसी प्रकार ब्रेड बेकरी की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में खनिज क्रेशरों के संचालन की अनुमति दी गई है। दूर संचार और इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली दुकानें तथा प्री पेड मोबाइल के लिए रिचार्ज सुविधाओं का संचालन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा सकेगा।
लेकिन दुकान खोलने के लिए दुकान संचालक को संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी से पास जारी कराना होगा। यह भी हिदायत दी गई है कि दुकानों में पांच से अधिक संख्या में व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थलों और कार्यस्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सभी संस्थानों और कार्यक्षेत्रों को सेनिटाईज करते हुए स्थान को स्वच्छ रखना आवश्यक होगा।