शिवपुरी में लोग निजी खर्चे पर करा रहे हैं मोहल्ला/कॉलोनी का सैनिटाइजेशन | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना जैसी महामारी से लडने के लिए पूरे देेश को लॉकडाउन किया गया हैं इस बीमारी को हराने के लिए सेनेटाईज बहुत आवश्यक हैं नपा शहर में सेनेटाईज करने की बात कर रही हैं लेकिन शिवुपरी की नगर पालिका पर लोगो को कम ही विश्वास हैं इस कारण शिवपुरी के युवाओ ने अपने ही खर्चे पर सेनेटाईज करने का मन बनाया।

जानकारी के अनुसार युवाओ की इस मेडिकली समाजसेवा के आज चर्चे हो रहे हैं। युवाओ की टोली ने स्वयं के पैसे एकत्रित किए और सेनेटाईज करने वाली मशीन मंगाकर हर गली और मोहल्ले में कोरोना के वायरस को मारने के लिए सेनेटाईज करना शुरू कर दिय।

पानी में ब्लीचिंग पावडर ओर डीटीटीसी मिलाकर नबाब साहब रोड,हाथी खाना क्षेत्र में पहुंची और सेनेटाईज किया। हरिजन थाने का भी सेनेटाईज किया और सडको पर निकलने वाले वाहानो को भी सेनेटाईज किया।

इन युवाओ के इस मेडिकली समाजसेवा के कार्य को लोगो ने सराहा और इनके इस काम में सहायता करने का भी सकंल्प लिया। युवाओ का कहना हैं कि हम प्रतिदिन यह कार्य करेंगेंं। हम प्रतिदिन एक कॉलोनी को सेनेटाईज करेंगें ओर लोगो को इस बीमारी से लडने के लिए जागरूक करेंगें। 
G-W2F7VGPV5M