कचरा फैकने को लेकर विवाद: तलवार से हमला कर किया घायल | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शहर के कमलागंज घोसीपुरा में बुधवार की शाम कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर पथराव शुरू हो गया। फिजीकल थाना पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने पर दोनों पक्षों पर धारा 188 का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं एक पक्ष के युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक फरियादी आतिश शाक्य (23) पुत्र बलराम शाक्य निवासी कमलागंज घोसीपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं अपने मकान की दीवार तोड़ रहा था। निकलने वाले कचरे को अपने भाई अंकित शाक्य के साथ शाम 4.30 बजे शासकीय कचरे वाली जगह पर फेंक रहा था।

तभी आरोपी फरीद खान, उसके तीन बेटे फाईव, इमरान व फिरोज आ गए। कहने लगे कि यहां कचरा क्यों फेंक रहे हो। मैंने कहा कि यह सरकारी जगह कचरा फेंकने के लिए है। इसके बाद आरोपी गालियां देने लगे। गालियां देने से रोका तो चारों पत्थर फेंककर मारने लगे।

तभी इरफान आया और तलवार से हमला बोल दिया। बचने के लिए हाथ ऊपर किया तो बायं हाथ की कलाई के पास चोट लगी है। जिससे खून निकलने लगे। मौके पर अंकित व दिनेश शाक्य मौजूद थे। दोनों ने मुझे बचाया।

इसके बाद आरोपी धमकाने लगे कि आगे यहां कचरा फेंका तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने आरोपी फरीद खान और उसके तीन बेटे फाइव खान, इमरान व फिरोज खान के खिलाफ एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।