निशी भार्गव/शिवपुरी। पूर्व मंत्री एवं विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने आम जनता से अपील की है कि कृपया सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देश भयावह स्थिति से गुजर रहे हैं। लॉक डाउन की कठिनाइयां किसी भी व्यक्ति की जिंदगी से बड़ी नहीं हो सकती। इसलिए मेरी सभी नागरिकों से अपील है कृपया अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यदि किसी को शासकीय प्रक्रिया से अब तक राशन उपलब्ध नहीं हुआ है तो वह सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में संपर्क कर सकता है।