अब सड़के भी दे रही हैं कोरोना से लडने का संदेश, लोग बोले गुड जॉब | Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 तारीख तक लॉकडाउन की घोषणा की परंतु कुछ लोग हैं कि अभी भी लॉकडाउन के कानून का पालन नही कर रहे हैं।

ऐसे लोगो को जागरूक करने के लिए पोहरी के युवाओं ने एक नया तरीका निकाला उन्होंने सड़कों पर जगह-जगह घर पर रहे सुरक्षित दूरी बनाकर रखें ऐसे स्लोगन लिखवा कर लोगों को जागरूक करने की एक अभिनव पहल की है पहली चौराहे पर किला रोड मुख्य मार्ग किले के अंदर जल मंदिर रोड कई स्थानों पर सड़कों पर इस तरह के स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया हैं।

इस काम को करने में पोहरी के युवा हर्ष शर्मा और मोनू ने जनसहयोग से नरेंद्र पेंटर को इस काम को करने का जिम्मा सौंपा जिसे उसके द्वारा बिना किसी लाभ के किया जा रहा है ऐसे ही कुछ ही युवा है जो आज लोगों को जागरूक करने के लिए तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं।
G-W2F7VGPV5M