पिछोर। पिछोर के गूगर गांव में एक युवक खुले पड़े तारों में उलझ गया और करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। पुलिस के अनुसार प्रेमनारायण (45) पुत्र बिंदा केवट निवासी गूगर की करंट लगने से मौत हो गई है।
प्रेमनारायण रात के समय अपने खेत तरफ गया था। खुले पड़े तारों में उलझने से करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार की सुबह लाश पड़ी मिली। प्रेमनारायण शिवपुरी रहता था। लॉक डाउन की वजह से गांव फसल कटवाने गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।