भोपाल से लौटे GM परवेज सहित सभी 10 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवपुरी जिले से सैंपलिंग का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को दस सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आईं हैं। जिसमें एमपीआरआरडीए (MPRRDA) के जीएम परवेज हुसैन और उनके ड्राइवर की रिपोर्ट भी शामिल है। इसी के साथ कुल 303 रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। इसके अलावा शिवपुरी जिले से जांच के लिए 17 सैंपल और ग्वालियर भेजे गए हैं।

जानकारी के अनुसार एमपीआरआरडीए के जीएम परवेज हुसैन तीन दिन पहले भोपाल से ड्राइवर के संग शिवपुरी लौटे थे। मामले की सूचना मिलने के बाद टीम ने पहुंचकर स्क्रीनिंग कराई थी। सीएमएचओ से बातचीत के बाद गुरुवार को जीएम परवेज हुसैन ने ड्राइवर सहित सैंपलिंग कराई थी। जिसकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आ गई है।

सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने बताया कि जीएम, उनके ड्राइवर सहित इंदौर और महाराष्ट्र के नासिक से लौटे लोगों की रिपोर्ट निगेटिव हैं। इनमें एक निगेटिव रिपोर्ट वार्ड ब्वॉय की भी शामिल है। 17 लोगों के सैंपल शनिवार को जांच के लिए ग्वालियर भेजे हैं। जिले में अभी तक 363 सैंपलिंग हो चुकी है। जिसमें से 303 निगेटिव हैं। 26 मार्च के बाद कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव नहीं निकला है। वहीं जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 3 मरीज और क्वारेंटाइन सेंटर में 3 मरीज को भर्ती हैं।