पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला के निवेदा गांव से आ रही हैं। इस गांव में निवास करने वाला कल्लू लोधी अपने परिवार के साथ 24 तारिख को मप्र के कोरोना रेड जॉन मे घोषित शहर इंदौर से लौटा हैं। ग्रामीण स्तर पर भी लोग कोरोना से सचेत हो चुके हैं। ग्रामीणो ने इस मामले की सूचना प्रशासन को दी।
इस सूचना पर स्वास्थय विभाग की टीम कल्लू लोधी और उसके परिवार की स्क्रीनिंग करने पहुंची। स्वास्थय विभाग की टीम को देखकर कल्लू लोधी जंगल में जा कर छुप गया। कल्लू 2 दिन से जंगलो में छुपा बैठा है। अब पुलिस और स्वास्थय विभाग की टीम कल्लू लोधी के गांव लौटने की इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार कल्लू (27) पुत्र बालकिशन लोधी इंदौर से पत्नी कमलेश (25), बेटी महक (3) और बेटा अरविंद (1) के संगे अपने गांव निवोदा में 24 अप्रैल को लौटकर आया है। इंदौर में संक्रमण ज्यादा फैला है। इसलिए गांव वालों ने पुलिस को सूचना दे दी।
स्वास्थ्य टीम पहुंची तो पता चला कि गाड़ी की आवाज सुनकर कल्लू लोधी जंगल में भाग गया। पंचायत सचिव रविंद्र जैन पहुंचे और घर वालों से बातचीत की। घर वालों ने स्क्रीनिंग कराने का आश्वासन दिया, लेकिन शनिवार को कोई नहीं आया।
गांव के पास पहाड़ी पर उसे देखा तो गांव वाले चिल्लाने लगते हैं। कहते हैं कि देखो कल्लू आ गया है तो वह घबराकर फिर से जंगल में चला गया। बामौरकलां थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि युवक के परिजनों से चर्चा कर रहे हैं। गांव में पुलिस टीम को भेजा था। युवक के लौटने का इंतजार है।