मास्क का उपयोग न करने पर 14 लोगों के काटे गए चालान / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजनों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में जो लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।

जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गगन बाजपेई ने बताया शिवपुरी जनपद पंचायत में शनिवार को सतनवाड़ा और गोपालपुर ग्राम पंचायत में बिना मास्क के बाहर घूमने पर कुल 14 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

इसमें सतनवाड़ा में 8 लोगों के चालान काटे गए। गोपालपुर ग्राम पंचायत में नरेश धाकड़, नरेश बाल्मीकि, कन्हैयालाल कुशवाह, मनोज पाल, जय वीर धाकड़ और घनश्याम कुशवाहा पर सौ रुपये का जुर्माना किया गया और मास्क भी दिए गए। साथ ही मास्क का उपयोग करने की समझाइश दी।